Sunday , November 23 2025

दर्शकों को कैरी का निडर रूप दिखाने के लिए उत्साहित हैं आशी सिंह..

दर्शकों को कैरी का निडर रूप दिखाने के लिए उत्साहित हैं आशी सिंह..

मुंबई, 18 सितंबर । अभिनेत्री आशी सिंह सोनी के शो उफ़्फ… ये लव है मुश्किल अपने निभाये किरदार कैरी का निडर रूप दर्शकों को दिखाने के लिये उत्साहित है।
सोनी सब का शो उफ़्फ… ये लव है मुश्किल अपने गहरे जज़्बात, पारिवारिक ड्रामा और युग सिन्हा (शब्बीर अहलूवालिया) एवं कैरी शर्मा (आशी सिंह) के बीच बनते रिश्ते की कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। गणपति समारोह के दौरान कैरी सभी भाइयों को एक साथ पूजा के लिए लाती है। लेकिन लता (रिद्धिमा पंडित) की शर्त के चलते युग उसके साथ आरती करता है, जिससे कैरी का दिल टूट जाता है। इसके बाद युग लता के सामने स्वीकार करता है कि उसका दिल कैरी और अपने भाइयों के साथ था, जो यह संकेत देता है कि उसके मन में कैरी के लिए भावनाएँ बढ़ रही हैं।
आने वाले एपिसोड्स में सिन्हा परिवार में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। शौर्य (अभिषेक वर्मा) से युग को छुपाते हुए कैरी को छुपे हुए प्रॉपर्टी पेपर्स मिल जाते हैं, जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है। लता यह सब सुन लेती है और कैरी के खिलाफ साज़िश रचने लगती है। हालात तब और बिगड़ते हैं जब शौर्य को पता चलता है कि युग उसका सगा भाई नहीं है। युग सभी से दूर हो जाता है, जिससे उसके और कैरी के बीच दरार आ जाती है। आखिरकार लता की चाल सामने आ जाती है और भाई युग के जीवनभर के त्याग से भावुक होकर उसका साथ देने का वादा करते हैं। इस बढ़ते तनाव के बीच युग का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है। पूरा परिवार अपराधबोध से भरकर उसकी तरफ दौड़ पड़ता है और कैरी का युग के लिए गहरा प्यार सभी को दिखाई देता है। जब मायरी कैरी के प्रति स्नेह दिखाती है, तो लता जल उठती है और एक गरमागरम टकराव होता है। इस दौरान कैरी खुद को युग की पत्नी कहकर अपना हक जताती है, जबकि लता बदला लेने की कसम खाती है।
उफ्फ… ये लव है मुश्किल में कैरी की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, “इस हफ्ते कैरी के लिए एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है। उसे हर तरफ़ से परखा जा रहा है ।मायरी से, लता से और किस्मत से भी। लेकिन टूटने के बजाय वह और मज़बूत बनती है। युग के लिए उसका प्यार ही उसे सही के लिए लड़ने का हौसला देता है, भले ही हालात उसके खिलाफ़ हों। मैं दर्शकों को कैरी का यह निडर रूप दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
उफ़्फ… ये लव है मुश्किल सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट