रक्तबीज 2 का ट्रेलर रिलीज..

मुंबई, 18 सितंबर। विंडोज़ प्रोडक्शन ने अपनी आने वाली फिल्म रक्तबीज 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म रक्तबीज 2 का निर्देशन मशहूर जोड़ी नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है। धांसू एक्शन, रोमांचक ड्रामा और गहरे सामाजिक संदेश का संगम, इस फिल्म को पहले से ही बांग्ला सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर रहा है।
विक्टर बनर्जी, सीमा बिस्वास, अभिर चटर्जी, अंकुश हज़रा, मिमी चक्रवर्ती, कौशानी मुखर्जी, नुसरत जहां, कंचन मलिक, अनुशुआ मजूमदार समेत कई बड़े कलाकारों की मौजूदगी इस फिल्म को अभूतपूर्व पैमाने और गहनता से पेश करती है।
नंदिता रॉय ने कहा , “रक्तबीज 2 हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, सिर्फ पैमाने के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि उम्मीदों के मामले में भी। दर्शक आज सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि सार्थक कहानियाँ चाहते हैं। यह फिल्म उसी बदलाव को दर्शाती है।”
शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा , “हमारा मिशन हमेशा से मनोरंजन के साथ-साथ दिल और दिमाग को जोड़ना रहा है। रक्तबीज 2 यह सार्वभौमिक सच्चाई दिखाता है कि आतंकवाद की कोई राष्ट्रीयता नहीं होती। अब समय आ गया है कि हम यह लेबल लगाना बंद करें और एकजुट हों।”
रक्तबीज 2 इस दुर्गा पूजा पर रिलीज़ होने जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal