Sunday , November 23 2025

लगातार तीन हार के बाद तेलुगू टाइटंस की वापसी, तमिल थलाइवाज को 14 अंक से हराया…

लगातार तीन हार के बाद तेलुगू टाइटंस की वापसी, तमिल थलाइवाज को 14 अंक से हराया…

जयपुर, 21 सितंबर। लगातार तीन हार के बाद तेलुगू टाइटंस ने शुक्रवार को वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 42वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 43-29 के अंतर से हरा दिया। नौ मैचों में टाइटंस की यह चौथी जीत है जबकि थलाइवाज को छह मैचों में तीसरी हार मिली।

आज यहां सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टाइटंस की जीत में उसके डिफेंस (13) का अहम योगदान रहा। साथ ही रेड में विजय मलिक (10) और भरत (8) ने बेहतरीन खेल दिखाया। अंकित ने चार टैकल किए। थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल (7) अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके। कंडोला (6) अच्छा खेले और डिफेंस मे रौनक (4) ने भी चमक दिखाई। इस जीत ने टाइटंस को शीर्ष-4 में पहुंचा दिया है।

शुरुआती 4 मिनट में टाइटंस ने बेहतर खेल दिखाते हुए 4-1 की लीड ले ली थी। विजय औऱ भरत ने बराबर योगदान दिया था। देसवाल ने थलाइवाज के लिए एक अंक लिया और फिर डू ओर डाई रेड पर उन्होंने भरत का शिकार कर स्कोर 2-4 कर दिया। लेकिन अगली रेड पर अंकित ने उनका शिकार कर लिया। फिर भरत ने रनिंग हैंड टच पर आकाश को बाहर कर दिया। फिर कंडोला को आउट कर डिफेंस थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए।

थलाइवाज इसका लाभ नहीं ले सके और दो खिलाड़ियों तक सीमित हो गए। टाइटंस ने इसके बाद पहला आलआउट लेते हुए 13-4 की लीड ले ली। ब्रेक के बाद थलाइवाज ने एक के मुकाबले चार अंक लेकर टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर देसवाल ने एक अंक के साथ टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। सुपर टैकल की स्थिति में शंकर ने देसवाल को लपका और फिर विजय ने दो अंक की रेड के साथ आलआउट बचाते हुए स्कोर 19-9 कर दिया।

अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। हाफटाइम तक टाइटंस 22-10 से आगे थे और थलाइवाज का एक खिलाड़ी मैट पर था। ब्रेक के बाद बेनीवाल ने मल्टीप्वाइंटर के साथ थोडे समय के लिए थलाइवाज को मुश्किल से बचाया लेकिन फिर टाइटंस ने आलआउट लेकर 26-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद टाइटंस ने एक बार फिर थलाइवाज को एक खिलाड़ी तक सीमित किया लेकिन रौनक ने उसे आलआउट से बचाया औऱ फिर डिफेंस ने भरत को लपक सुपर टैकल के दो अंक ले लिए।

इसके बाद कंडोला ने विजय को भी सुपर टैकल कर स्कोर 20-32 कर दिया। देसवाल के सेल्फ आउट होने के बाद थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। कंडोला ने दो टच प्वाइंट के साथ अब टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। चेतन ने कुछ समय के लिए आलआउट बचाया लेकिन देसवाल ने इसे अंजाम देते हुए स्कोर 28-35 कर दिया। आलइन के बाद देसवाल लपक लिए गए। फिर शुभम ने कंडोला को भी लपक लिया।

अगली रेड पर प्रफुल्ल ने एक अंक के साथ फासला 9 का किया और फिर डिफेंस ने हिमांशु को लपक अपनी जीत पक्की कर ली। इसके बाद टाइटंस ने एक और आलआउट के साथ अपना वर्चस्व पूरी तरह कायम किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट