बिहार के मोतिहारी में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिक पकड़े गए, उर्दू में लिखे दस्तावेज भी बरामद…

मोतिहारी, 22 सितंबर। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और एक गांव से निकले हैं।
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंची और तलाशी शुरू की। इसके बाद पुलिस ने एक यात्री बस में सवार सभी चार लोगों को हिरासत में ले लिया। एक व्यक्ति बाद में पकड़ा गया। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। बताया गया कि पकड़े गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोलिविया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं।
मोतिहारी पुलिस ने मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि टीम सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस उनके पास से मिले कागजातों की जांच कर रही है।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सूडान निवासी अब्दुल फितह (44), रमा सिद्दीकी (38), अली अब्दुल गफ्फार (27), अहमद डफआला (37) तथा बोलिविया निवासी मिगुएल सोलानो चावेज के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सूडानी नागरिकों ने पढ़ाई करने की बात स्वीकार की है। हालांकि, सभी नेपाल के रास्ते बिहार आने की बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके हैं। इनसे आईबी के अधिकारी ने भी पूछताछ की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal