राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग की तारीफ़ की..

मुंबई, 22 सितंबर। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग की तारीफ़ की है। लक्ष्मी प्रिया देवी द्वारा निर्देशित मणिपुरी फिल्म बूंग अपनी सच्ची कहानी, सांस्कृतिक रंग और भावनात्मक गहराई के लिए दर्शकों का दिल जीत रही है।
राजकुमार हिरानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने लक्ष्मी प्रिया देवी की ‘बूंग’ देखी, यह एक खूबसूरत मणिपुरी फिल्म है जिसने मुझे हँसाया, रुलाया, और नॉर्थ ईस्ट को उस तरह से दिखाया जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। यह शुद्ध सिनेमा है।”
फिल्म बूंग में नॉर्थ ईस्ट के ह्यूमर, इमोशंस और कल्चर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसकी सच्चाई और सादगी के लिए दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।शुरुआत में, इसे कुछ ही शहरों में रिलीज किया गया था, लेकिन इसके टिकट जल्दी ही बिक गए। इसके बाद, फिल्म प्रेमियों ने इसे और शहरों में रिलीज करने की मांग की। दर्शकों की इस ज़बरदस्त पसंद को देखते हुए अब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़े शहरों के सिनेमाघरों में इसके और शो लगाने का ऐलान किया है।
लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा लिखी और निर्देशित की गई बूंग का वर्ल्ड प्रीमियर 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई गई है। बूंग 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal