Sunday , November 23 2025

बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार…

बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार…

नई दिल्ली, 22 सितंबर । दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए प्रभावी अभियान चलाया। अलग अलग पुलिस टीमों ने 21 सितंबर को सघन गश्त के दौरान अवैध जुआ और हथियार रखने के मामलों में 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में हजारों रुपये नकदी, जुआ सामग्री और दो बटन-चालित चाकू बरामद हुए। पुलिस की सतर्कता से संभावित अपराध रोके गए।

पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने सोमवार को बताया कि रानी बाग पुलिस थाने की टीम ने पीतमपुरा में दो जुआरियों रघुवीर महितो (42) और मोहम्मद परवेज (27) को पकड़ा। निहाल विहार में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में सुमंत कुमार (31), अशोक (32) और आशु कुमार (32) गिरफ्तार हुए। मंगोलपुरी में जाहिद (20), अनिल (37), जितेंद्र (28), मुकेश (32) और राजेश कुमार (57) को हिरासत में लिया गया। राज पार्क में यूसुफ (45) और शकूर (28) पकड़े गए। सुल्तानपुरी में सुनील (34), सनी (35), गगन (44), हाशिम (32) और मीनू (48) समेत सात जुआरी गिरफ्तार हुए। सभी मामलों में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 12/9/55 के तहत छह एफआईआर दर्ज की गईं। बरामदगी में सट्टा पर्चियां, टोकन और रिकॉर्ड बुक भी शामिल है।

वहीं पश्चिम विहार थाने की गश्ती टीम ने ज्वाला पुरी में आकाश (28) और पीरागढ़ी में विशाल (25) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक-एक बटन-चालित चाकू मिला। आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत दो मामले दर्ज किए गए। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस 24×7 सतर्क है, समुदाय की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई गई है, जांच जारी है और जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियां रिपोर्ट करें।

सियासी मियार की रीपोर्ट