Sunday , November 23 2025

‘पाकिस्तान होगा टुकड़े-टुकड़े’, पूर्व अफगान उपराष्ट्रपति ने खैबर पख्तूनख्वा में हुई बमबारी को बताया शुरुआत..

‘पाकिस्तान होगा टुकड़े-टुकड़े’, पूर्व अफगान उपराष्ट्रपति ने खैबर पख्तूनख्वा में हुई बमबारी को बताया शुरुआत..

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई बमबारी को लेकर एक तीखी चेतावनी जारी की है। उन्होंने दावा किया है कि इस घटना के साथ ही पाकिस्तान के टूटने की शुरुआत हो गई है। सालेह ने पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अपने ही लोगों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत हुई।

पाकिस्तानी बमबारी पर सालेह का हमला
अमरुल्लाह सालेह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि अगर पाकिस्तानी वायु सेना ने पंजाब में 23 नागरिकों को मारा होता तो क्या होता? उन्होंने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के पहाड़ी क्षेत्रों में नागरिकों पर बम गिराए जाने की घटना ने कबाइली क्षेत्रों में तनाव को बढ़ा दिया है। सालेह ने जोर देकर कहा कि पूर्व फाटा (कबीलाई क्षेत्र) के लोग हमेशा से पाकिस्तानी समाज के एक उपेक्षित हिस्से रहे हैं, और उन्होंने पाकिस्तान के मुख्यधारा के मीडिया पर इस घटना को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या यह पाकिस्तान के टूटने की शुरुआत नहीं है? मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से है।”

बमबारी के दावे और विवाद
पाकिस्तान की वायु सेना ने सोमवार तड़के खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में एक गाँव पर बमबारी की थी। इस हमले में कथित तौर पर 30 लोग मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि इस हमले में चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया और यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बम बनाने के ठिकाने पर किया गया था। हालाँकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला आतंकवादी ठिकानों पर नहीं, बल्कि आम नागरिकों के घरों पर किया गया था। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी लगातार पाकिस्तानी सैनिकों और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है, और उसने अफगान तालिबान पर टीटीपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

सालेह ने अफगान तालिबान और टीटीपी को ‘पाकिस्तान में तैयार हुआ ज़हर’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास इस ज़हर का इलाज है, लेकिन वह इलाज एफ-16 जैसे लड़ाकू विमानों से आम नागरिकों पर बम गिराना नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से अफगान लोगों से माफी मांगने की भी अपील की।

सियासी मियार की रीपोर्ट