ट्रेडिशनल लुक में दिखीं ईशा कोप्पिकर, बोलीं- ‘देवी की कृपा से हर दिन सुनहरा है’…

मुंबई, 26 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मां की कृपा का बखान किया।
ईशा ने पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी है, जो उनकी शानदार शख्सियत को निखार रही है। उन्होंने कान में बड़े-बड़े झुमके, एक हाथ में ब्रेसलेट, दूसरे में स्टाइलिश घड़ी, उंगलियों में रिंग और पैरों में पारंपरिक मोजड़ी से लुक पूरा किया। वहीं, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को आगे से स्टाइल किया और पीछे खजूर चोटी बनाई, जो उन्हें और आकर्षक बना रहा है।
पहली तस्वीर में ईशा एक हैंडबैग लिए बैठकर शानदार पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह दीवार के सहारे अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं। तीसरी तस्वीर में वह कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ देख रही हैं, जो उनकी सादगी और आत्मविश्वास को दर्शाता है। बाकी तस्वीरों में भी उन्होंने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं।
ईशा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “आज का पीला रंग सूरज की तरह चमक रहा है। यह खुशी, समर्पण और देवी की कृपा को फैलाता है।” ईशा का यह स्टाइलिश अंदाज और भक्ति भाव उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने उनकी तस्वीरों की जमकर तारीफ की।
ईशा का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था, उन्होंने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में आ गईं। अभिनेत्री ने 2003 में रिलीज हुई 6 फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में ‘तुझे मेरी कसम’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी’ और ‘कयामत’ शामिल हैं। फिल्म ‘पिंजर’ को नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।
इसी तरह से 2004 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में ‘रुद्राक्ष’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘इंतेकाम’ शामिल हैं। साल 2005 में ईशा कोप्पिकर फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ और ’36 चाइना टाउन’ का हिस्सा रहीं। 2006 में वह ‘डॉन’ में नजर आईं। साल 2007 में उन्होंने ‘इक विवाह ऐसा भी’ में अहम किरदार निभाया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal