खेल मंत्रालय ने वर्ष 2025 के खेल पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए..

नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, कोचों तथा संस्थाओं को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं।
पुरस्कारों का विवरण:
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार – खेल क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एवं असाधारण प्रदर्शन हेतु।
अर्जुन पुरस्कार – निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु।
अर्जुन पुरस्कार (आजीवन योगदान) – खेल विकास में आजीवन योगदान हेतु।
द्रोणाचार्य पुरस्कार – अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने वाले कोचों हेतु।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (आरकेपीपी) – कॉर्पोरेट संस्थानों एवं गैर-सरकारी संगठनों द्वारा खेलों के विकास और प्रोत्साहन हेतु।
पात्र आवेदक केवल ऑनलाइन पोर्टल www.dbtyas-sports.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट www.yas.nic.in पर उपलब्ध हैं।
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2025, रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal