Sunday , November 23 2025

आदित्य पंचोली ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की..

आदित्य पंचोली ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की..

मुंबई, 04 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली ने लंबे समय के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है। आदित्य पंचोली ने अपने शुरुआती दिनों का एक पुराना वीडियो एक्स पर शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘40 साल बॉलीवुड में… और अब मैं यहाँ हूँ। 112 किरदार और अनगिनत यादें। मैं हूँ आदित्य पंचोली। अब एक्स की दुनिया में आपसे जुड़ने आया हूँ।अपने दर्शकों से, अपने आलोचकों से, अपने समर्थकों से और उन सभी साथियों से जो इस चार दशक की यात्रा का हिस्सा रहे हैं। 1985 से अब तक आपने मुझे रील लाइफ़ में देखा है। अब मिलते हैं रियल में – कहानियों के साथ, बातचीत के साथ, फ्लैशबैक और हाँ… कुछ नया भी।” सोशल मीडिया पर आदित्य पंचोली की वापसी से फैन्स और इंडस्ट्री के लोग काफी खुश हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक्स पर आदित्य पंचोली अपने करियर और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवों को साझा करेंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट