Thursday , January 29 2026

आलोचनओं ने मुझे और ज़्यादा प्रेरित किया : भूमि पेडनेकर.

आलोचनओं ने मुझे और ज़्यादा प्रेरित किया : भूमि पेडनेकर.

सिंगापुर, 04 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि आलोचनाओं ने उन्हें और ज्यादा प्रेरित किया है।
मिल्केन इंस्टीट्यूट के 12वें एशिया समिट में दुनिया भर के बड़े लीडरों के बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी निजी कहानी, हिम्मत और ज़िम्मेदारी की बात से सबको प्रभावित किया।
भूमि पेडनेकर ने बताया कि जब वह अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं, तो उन्हें परदे पर अपनी तरह की महिलाएँ नहीं दिखती थीं। उन्होंने कहा,मुझे हमेशा से पता था कि मैं एक कलाकार बनना चाहती हूं, लेकिन बड़े होते हुए मुझे परदे पर अपने जैसी लड़कियाँ नहीं दिखीं। जब भी मैंने लोगों को अपने सपने के बारे में बताया, तो वे मुझ पर हंसे। उन आलोचनाओं ने मुझे और ज़्यादा प्रेरित किया और मैंने सोचा, मैं उन्हें दिखाउंगी।
भूमि ने कहा कि उनकी पहली फ़िल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने उन्हें सिनेमा की असली ताकत दिखाई।

सियासी मियार की रीपोर्ट