एटली ने जवान की शूटिंग के दौरान बताया था कि शाहरुख़ ख़ान को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार…

दक्षिण भाारतीय फिल्म निर्देशक एटली ने फिल्म जवान की शूटिंग के दौरान ही बता दिया था कि शाहरुख़ ख़ान को इस फिल्म के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।
वर्ष 2023 में प्रदर्शित एटली के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म जवान के लिये शाहरूख खान को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने बताया कि जवान की शूटिंग के दौरान एटली ने निडरता से भविष्यवाणी की थी कि शाहरुख़ ख़ान को उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने कहा, “जब हम जवान की शूटिंग कर रहे थे, एटली सर पहले ही बता चुके थे कि शाहरुख़ ख़ान राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले हैं। वह यह इतनी आत्मविश्वास के साथ कहते थे, और अब देखो उन्हें। उन्होंने नेशनल अवार्ड जीत लिया। वह वास्तव में कमाल के हैं।”
यह भविष्यवाणी अब इतिहास बन चुकी है। शाहरुख़ ख़ान ने अपने 30 साल के करियर में आखिरकार प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड जीता, जो सिर्फ़ उनके लिए ही नहीं बल्कि एटली के लिए भी एक मील का पत्थर है, जिनकी निर्देशन और कहानी कहने की क्षमता ने शाहरुख़ के सबसे यादगार प्रदर्शन को परिपूर्ण मंच प्रदान किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal