जुबिन नौटियाल ने शेयर किए कैलाश यात्रा के अनुभव, कहा- जिंदगी को बिना किसी लगाव के जियो…
भारत में संगीत प्रेमियों के बीच जुबिन नौटियाल एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके गाने अक्सर दिल को छू जाते हैं और उनकी आवाज की गहराई सुनने वालों को मोह लेती है। जुबिन ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं।
शनिवार को जुबिन ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया। इस यात्रा का मुख्य स्थल था पवित्र कैलाश पर्वत… जो धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण कई धर्मों में बेहद पूजनीय माना जाता है।
जुबिन नौटियाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि कैलाश पर्वत उनके लिए एक खास बुलावा था। उन्होंने लिखा, “कैलाश: यह एक बुलावा है… जीवन को बिना किसी लगाव के जियो, और इस अनंत सृष्टि के खेल को देखो।”
इस पोस्ट में उन्होंने भगवान शिव की पूजा की झलक दिखाई। साथ ही, उन्होंने अपने गाने ‘शिव कैलाशो के वासी’ को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर लगाया।
कैलाश पर्वत तिब्बत के पश्चिमी भाग में मानसरोवर झील के निकट स्थित है। इसकी परिक्रमा को एक कठिन, किंतु अत्यंत पवित्र और पूजनीय तीर्थयात्रा माना जाता है। श्रद्धालुओं का दृढ़ विश्वास है कि कैलाश की परिक्रमा करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और आत्मा को शांति प्राप्त होती है।
बात करें अगर जुबिन नौटियाल की तो, उनका संगीत का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने संगीत की दुनिया में पहला कदम रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ के जरिए रखा, जहां वह टॉप 25 कंटेस्टेंट्स में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में गाने शुरू किए। उनका पहला गाना था ‘एक मुलाकात’, जो फिल्म ‘सोनाली केबल’ का था। इसके बाद जुबिन ने कई बड़ी फिल्मों में गाने गाए जिनमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘जज्बा’, ‘बरखा’, और ‘किस किसको प्यार करूं’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने तेलुगू और बंगाली फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal