‘गणेश कार्तिकेय’ में गाना शानदार अनुभव रहा : जावेद अली

मुंबई, 08 अक्टूबर । जानेमाने पार्श्वगायक जावेद अली का कहना है कि सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में गाना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है। सोनी सब के शो ‘गाथा शिव परिवार की ,गणेश कार्तिकेय’ में पार्श्व गायक जावेद अली ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। उनकी यह प्रस्तुति भक्ति, दिव्यता और भावनाओं की गहराई को बड़े ही सुंदर ढंग से व्यक्त करती है।
जावेद अली ने बताया कि यह एंथम गाना उनके लिए एक आत्मिक और अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा,यह एंथम सचमुच शो की रीढ़ की हड्डी जैसा है। यह शुरुआत से ही माहौल और ऊर्जा बना देता है। यह दर्शकों में उत्साह जगाएगा और उन्हें शो देखने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे विश्वास है कि दर्शक इस गीत से तुरंत जुड़ जाएंगे।यह शक्तिशाली ट्रैक दर्शकों और सोनी सब की ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ की दिव्य कहानी के बीच एक सेतु का काम करता है। इसकी भक्ति-भावना दर्शकों को अपनी ओर खींचती है, वहीं इसकी ऊर्जा उन्हें प्रेरित करती है। इसका उद्देश्य जिज्ञासा जगाना और एक श्रद्धा का भाव पैदा करना है, जो दर्शकों के मन में गहराई से गूंजेगा।
जावेद अली ने बताया, यह गीत आदिल जी और प्रशांत जी ने बहुत सुंदरता से संगीतबद्ध किया है और अंशुमाली झा ने इसके भावपूर्ण बोल लिखे हैं। जैसे ही मैंने गाना शुरू किया, मेरे भीतर भक्ति की लहर दौड़ गई। इसके बोल और धुन में एक खास दिव्यता और ऊर्जा है, जिसने इस पूरे अनुभव को मेरे लिए गहराई से आध्यात्मिक बना दिया।मैं अलग-अलग शैलियों में गाता हूँ क्योंकि मेरा मानना है कि सारा संगीत एक ही दिव्य शक्ति से प्रवाहित होता है। मैंने पहले भी भक्ति गीत गाए हैं और हाल ही में मेरे एक गीत को बहुत प्यार मिला, जिससे मैं खुद को धन्य मानता हूँ। ‘गणेश कार्तिकेय’ के लिए गाना अलग और शानदार अनुभव रहा क्योंकि आदिल-प्रशांत ने इसे समकालीन अंदाज़ के साथ भक्ति की अनुभूति दी है, जो शो से बड़ी खूबसूरती से जुड़ता है। यह भव्य है, अलौकिक है और इसमें अपनी आवाज़ देने का अवसर पाकर मैं बेहद उत्साहित और धन्य महसूस कर रहा हूँ।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal