प्रेग्नेंसी के दौरान कामेच्छा कम होने के कारण

कुछ महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान कामेच्छा कम हो जाती है जब कि कुछ में यह ज्यादा होती है। इसका मतलब है कि सब महिलाएं एक जैसी नहीं होती हैं। लेकिन जहां तक यौन इच्छा कम होने का सवाल है, इसके क्या कारण हो सकते हैं? प्रेग्नेंसी के दौरान कामेच्छा कम होने के क्या कारण हैं? शरीर में होने वाले परिवर्तनों के कारण कामेच्छा कम हो सकती है। ध्यान रखें कि गर्भावस्था के दौरान कामेच्छा की कमी मानसिक कारणों से भी हो सकती है। आपका पार्टनर आपका किस प्रकार साथ देता है और प्रेग्नेंसी दौरान होने वाले उतार-चढ़ावों से आप कैसे तालमेल बिठा पाती हैं, इन सब बातों पर भी कामेच्छा निर्भर करती है। इस दौरान होने वाले बदलावों से बहुत सी महिलाएं तनाव में आ जाती हैं जिससे उनकी कामेच्छा कम हो जाती है।
प्रेग्नेंसी के दौरान कामेच्छा कम होने के कारण…
उबाक
उबाक आना इन दिनों में महिलाओं में कमजोरी रहती है और उबाक भी आती हैं। इससे भी उनकी यौन इच्छा कम हो जाती है।
थकान
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में महिलाएं थकान अनुभव करती हैं, यह भी एक कारण हो सकता है।
हार्मोन का असंतुलन
हार्मोन या तो कामेच्छा बहुत बढ़ा सकते हैं या फिर इसे बहुत कम कर सकते हैं। कामेच्छा को प्रभावित करने में इनका भी योगदान रहता है।
डर
कई बार, डर से भी सेक्स की इच्छा मर जाती है। कई महिलाओं को डर रहता है कि इस समय सेक्स करने से बच्चे को कुछ ना हो जाए, इसलिए वे सेक्स की इच्छा को पनपने ही नहीं देती हैं।
शुष्कता
कुछ महिलाएं इस समय ड्रायनेस से पीड़ित हो जाती हैं जिससे गर्भावस्था के दौरान कामेच्छा कम हो जाती है।
उत्साह
कुछ महिलाएं पूरे समय बच्चे के बारे में ही सोचती रहती हैं। ऐसे में यौन संबंध बनाने का विचार उनके मन में नहीं आता है
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal