Sunday , November 23 2025

ऑस्ट्रेलिया में हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत

सिडनी, 11 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र वोलोंगोंग के दक्षिण में शनिवार सुबह एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने एक बयान में बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शेलहार्बर हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के ज़मीन से टकराते ही उसमें आग लग गयी, लेकिन अग्निशमन एवं बचाव दल (एनएसडब्ल्यू) के कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। आपातकालीन सेवायें फिलहाल घटनास्थल पर हैं। बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट