शुभमन गिल ने रचा इतिहास: डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त, बने कप्तानी दौर के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। गिल ने केवल 177 गेंदों में अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और इसके साथ ही महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल अब बतौर कप्तान महज 12 पारियों में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे तेज़ कप्तान बन गए हैं।
गिल ने तोड़ा विराट कोहली और ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान 12 पारियों में छठी बार 50+ स्कोर बनाते हुए विराट कोहली को पछाड़ दिया, जिन्होंने इसी अवधि में पांच बार ऐसा किया था। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने शुरुआती 12 पारियों में आठ बार पचास या उससे अधिक रन बनाए थे। गिल ने न केवल भारतीय कप्तानों की सूची में अपनी जगह बनाई है, बल्कि विश्वस्तर पर ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया है। डॉन ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान पांच टेस्ट शतक पूरी करने के लिए 13 पारियां ली थीं, जबकि शुभमन ने यह उपलब्धि 12 पारियों में हासिल कर ली।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वोच्च शतकों का गौरव
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में गिल का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। वे अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक (10*) जड़ चुके हैं। इस सूची में रोहित शर्मा (9), यशस्वी जयसवाल (7), ऋषभ पंत (6) और केएल राहुल (6) गिल के बाद आते हैं। गिल के शतक के साथ भारत ने पहली पारी 518 रन पर घोषित की, जिसमें यशस्वी जयसवाल ने 175 और गिल ने नाबाद 129 रनों की शानदार पारी खेली।
एक वर्ष में सर्वाधिक शतक लगाने वालों की श्रेणी में
गिल ने वर्ष 2025 में बतौर कप्तान पांच टेस्ट शतक जड़कर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। कोहली ने 2018 और 2017 में एक कैलेंडर वर्ष में इतने ही शतक लगाए थे। इस उपलब्धि ने गिल को भारतीय क्रिकेट के सर्वकालिक दिग्गजों की पंक्ति में ला खड़ा किया है, जहाँ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं।
भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
गिल की परिपक्व कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी से भारत ने दिल्ली टेस्ट में मजबूत बढ़त बना ली है। उन्होंने न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, बल्कि टीम को मजबूती भी दी। उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है, जहाँ युवा कप्तान अब अनुभव और नेतृत्व दोनों में डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ियों की बराबरी करते दिख रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal