गाजा से संघर्ष विराम के बाद छोड़े गए बंधकों से इजरायल में मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, संसद में देंगे भाषण
गाजा में दो साल तक चले संघर्ष के बाद हमास और इजरायल ने शांति समझौते के लिए हामी भरी है। ट्रंप के पीस प्लान के अनुसार रविवार को दोनों पक्षों के बीच बंधकों और कैदियों की अदला-बदली होगी। वहीं मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके मिस्र के समकक्ष अब्देल फतह अल-सीसी गाजा इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल का भी दौरा करेंगे।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता कार्यालय ने शनिवार को एंटोनियो गुटेरेस की मिस्र यात्रा की जानकारी दी थी। शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा, जिसमें अन्य देशों के नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है।
मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह बैठक मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में होगी, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध को समाप्त करना, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के एक नए युग की शुरुआत करना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह इजरायल पहुंचेंगे। वह इजरायली संसद नेसेट को संबोधित करेंगे और उसके करीब चार घंटे बाद रवाना होंगे। इसका मतलब यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह दौरा केवल चार घंटे का होगा।
इजरायली मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति नेसेट में भाषण देंगे और रिहा हुए बंधकों से मिलेंगे।
इजरायली मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप सुबह 9:20 बजे इजराइल पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे वहां से रवाना होंगे। उनके स्वागत के लिए बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद ट्रंप नेसेट के लिए रवाना होंगे।
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता शुक्रवार को प्रभावी हो गया। यह समझौता मिस्र, कतर, तुर्किए और अमेरिका की मध्यस्थता में शर्म अल शेख में तीन दिनों तक चली गहन वार्ता के बाद लागू हुआ।
इस योजना के पहले चरण के तहत गाजा, राफा, खान यूनिस और उत्तरी क्षेत्र से इजरायली सैनिकों की वापसी के अलावा बंधकों और कैदियों की रिहाई शामिल है। इसके साथ ही सहायता के लिए पांच क्रॉसिंग खोलना भी शामिल है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal