परिवारिक जज़्बातों के कारण मन जीत रहा शो ‘इत्ती सी खुशी’
छोटे परदे का लोकप्रिय शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपने कथानक और परिवारिक जज़्बातों के कारण दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि शो में पूर्व ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री नेहा एसके मेहता की एंट्री हो रही है। नेहा एसके मेहता शो में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की नाटकीय माँ हेतल का किरदार निभाएँगी। हेतल का व्यक्तित्व रंगीन, बेबाक और बातूनी है, जो हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है। उसका ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ उसे अलग बनाता है, लेकिन इसके पीछे उसकी असुरक्षाएँ और इच्छाएँ भी छुपी हैं।
हेतल पारंपरिक स्नेहमयी माँ नहीं है वह अपने बच्चों और परिवार से ज़्यादा खुद को प्राथमिकता देती है। अपनी कमजोरियों को वह चटपटे अंदाज़ और बड़े हावभाव से छुपाती है, जो उसे अप्रत्याशित और प्यारा दोनों बनाता है। नेहा एसके मेहता ने अपने किरदार के बारे में कहा, “इस शो का हिस्सा बनना बेहद रोमांचक है। इसमें दिल को छू लेने वाले जज़्बात और हल्के-फुल्के पारिवारिक पल का शानदार मेल है। हेतल का किरदार निभाना बहुत मज़ेदार होगा। वह चंचल, नाटकीय और ज़िंदादिल है, लेकिन अपनी कमियों के साथ।
मुझे यह बेहद पसंद है कि कैसे वह अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस का जलवा दिखाती है, अपनी कमजोरियों को छिपाती है और घर में हंगामा और अविस्मरणीय लम्हें दोनों एक साथ लाती है।” इस नए ट्विस्ट के साथ, ‘इत्ती सी खुशी’ में ड्रामा और मनोरंजन की नई लहर आने वाली है। नेहा एसके मेहता का यह किरदार शो में हल्के-फुल्के हास्य के साथ परिवारिक जज़्बातों को और रोचक बनाएगा। शो में दिवेकर परिवार की खुशियाँ, संघर्ष और आपसी रिश्तों का खूबसूरत चित्रण दिखाया जाता है, जो दर्शकों को हर एपिसोड से जोड़ता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal