Sunday , November 23 2025

सड़क पर बहस के दौरान स्कूटर से 11 किलोग्राम चांदी चोरी

सड़क पर बहस के दौरान स्कूटर से 11 किलोग्राम चांदी चोरी

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दो व्यक्तियों के साथ सड़क पर हुई बहस के दौरान एक व्यक्ति के स्कूटर की डिग्गी से लगभग 11 किलोग्राम चांदी चोरी हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार को जेपीसी अस्पताल के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, शाहदरा निवासी रामरतन अग्रवाल (22) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्कूटर से अपने घर जा रहे थे, तभी उनका वाहन दो अन्य व्यक्तियों के दोपहिया वाहन से टकरा गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर बहस हुई, लेकिन आरोपी वहां से चले गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”घर पहुंचने पर अग्रवाल को पता चला कि स्कूटर की डिग्गी में रखी 11 किलोग्राम चांदी गायब है।” शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट