Sunday , November 23 2025

रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखने का यह शायद अंतिम अवसर : कमिंस

रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखने का यह शायद अंतिम अवसर : कमिंस

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला को लेकर दोनों देशों में उत्साह चरम पर है। यह श्रृंखला न केवल खेलीय दृष्टि से रोमांचक मानी जा रही है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी अहम है, क्योंकि इसमें भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज (रोहित शर्मा और विराट कोहली) की संभावित आखिरी ऑस्ट्रेलियाई यात्रा शामिल हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारतीय दौरा 19 अक्टूबर से आरम्भ होगा
भारत इस वर्ष 19 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन एकदिवसीय एवं पाँच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा। यह श्रृंखला क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ विदेशी धरती पर उतरेंगे।

कमिंस ने जियो हॉटस्टार पर विशेष बातचीत में कहा कि यह श्रृंखला उनके लिए भी भावनात्मक है, क्योंकि उन्हें अब भी 2023 विश्व कप फाइनल की अविस्मरणीय यादें ताज़ा हैं, जब ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों दर्शकों के सामने भारत को हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।

विश्व कप विजय की यादें अब भी ताज़ा
कमिंस ने कहा, “अहमदाबाद की वह रात हमेशा याद रहेगी। इतने विशाल दर्शक वर्ग के सामने विश्व कप जीतना मेरे जीवन के श्रेष्ठ पलों में से एक है। पूरी टीम ने टूर्नामेंट का आनंद लिया। हमने उस दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, बल्कि पूर्ण स्वतंत्रता के साथ खेला।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की लोकप्रियता हर महाद्वीप में है, परंतु ऑस्ट्रेलियाई दर्शक रोहित और विराट को अलग उत्साह से देखते हैं।

‘यह हो सकता है आखिरी मौका’
कमिंस ने स्पष्ट कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले पंद्रह वर्षों से भारतीय क्रिकेट के मुख्य स्तंभ रहे हैं। संभव है कि यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका आखिरी दौरा हो। दर्शक उन्हें खेलते देखने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। वे केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए प्रेरणा रहे हैं।” ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के अनुसार, इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर भारतीय क्रिकेट की छवि को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। मैच चाहे किसी भी देश में खेला जाए, जब रोहित या विराट मैदान पर उतरते हैं, तो दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजा उठता है।

दोनों महान खिलाड़ियों की विरासत अमर
कमिंस ने माना कि सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि इन दोनों खिलाड़ियों का मैदान पर दिखाया गया अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व ही उन्हें महान बनाता है। रोहित की शांत कप्तानी और विराट की जुझारू ऊर्जा भारतीय क्रिकेट को वह स्थायित्व प्रदान करती है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया करती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह श्रृंखला अब केवल प्रतियोगिता भर नहीं, बल्कि इन दो दिग्गजों के गौरवशाली करियर को सम्मानपूर्वक देखने का अवसर भी मानी जा रही है। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर उस ऐतिहासिक मुकाबले की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां केवल खेल नहीं, बल्कि भावनाओं और सम्मान का भी संगम होगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट