चीन में हैनान के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप
दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी लुओ ज़ेंगबिन पर रिश्वत लेने के आरोप में अभियोग लगाया गया है। यह जानकारी सर्वोच्च जन अभियोजक ने बुधवार को दी। श्री लुओ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की हैनान प्रांतीय समिति की स्थायी समिति के सदस्य और हैनान की राजधानी हाइकोऊ की सीपीसी नगरपालिका समिति के सचिव रह चुके हैं। श्री लुओ पर आरोप है कि उन्होंने सिचुआन प्रांत और हैनान प्रांत में विभिन्न पदों पर रहते हुए दूसरों को लाभ पहुंचाया जबकि बदले में उन्होंने अवैध रूप से बहुत बड़ी मात्रा में धन एवं उपहार स्वीकार किया। यह मामला मध्य चीन के हुनान प्रांत के चेनझोउ शहर के जन अभियोजक द्वारा शहर की मध्यवर्ती जन अदालत में दायर किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal