Sunday , November 23 2025

ड्रेक पैसेज में 6.6 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

ड्रेक पैसेज में 6.6 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

बीजिंग, 17 अक्‍टूबर। ड्रेक पैसेज में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 0142 बजे 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने दी। यह दक्षिण अमेरिका के हॉर्न अंतरीप और अंटार्कटिका के दक्षिण शेटलैन्ड द्वीपों के बीच के समुद्री क्षेत्र का नाम है। भूकंप का केन्द्र, 10.0 किमी की गहराई पर शुरुआत में 60.00 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 61.70 डिग्री पश्चिम देशांतर पर निर्धारित किया गया। भूकंप से अबतक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

सियासी मियार की रिपोर्ट