Sunday , November 23 2025

अफगानिस्तान से मिली शिकस्त के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, भारत पर लगाया ‘गंदा खेल’ खेलने का आरोप

अफगानिस्तान से मिली शिकस्त के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, भारत पर लगाया ‘गंदा खेल’ खेलने का आरोप

काबुल, 18 अक्टूबर। अफगानिस्तान से संघर्ष में मात खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी उकसाऊ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताज़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर सीमा पर “गंदा खेल” खेलने का आरोप लगाया। उनका यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का अस्थायी युद्धविराम लागू है।

भारत पर लगाया ‘गंदा खेल’ का आरोप
ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा, “इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। भारत किसी भी समय सीमा पर गंदा खेल खेल सकता है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

साक्षात्कार के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि अगर भारत और अफगानिस्तान दोनों मोर्चों पर संघर्ष छिड़ जाए — यानी “टू-फ्रंट वॉर” की स्थिति बने — तो क्या इसके लिए कोई रणनीति तैयार की गई है, तो आसिफ ने जवाब दिया, “हाँ, हमारी तैयारी पूरी है। मैं सार्वजनिक रूप से रणनीति का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”

पहले भी लगा चुके हैं भारत पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की हो। इससे पहले भी ख्वाजा आसिफ ने भारत पर “प्रॉक्सी वॉर” लड़ने का आरोप लगाया था। जियो न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि “अफगानिस्तान के फैसलों पर भारत का प्रभाव है” और “काबुल इस समय दिल्ली के लिए एक प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है।”

भारत ने आरोपों को किया खारिज
भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की यह पुरानी आदत है कि वह अपनी नाकामियों का ठीकरा पड़ोसियों पर फोड़ता है। उन्होंने कहा,
“तीन बातें साफ हैं — पहला, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंक गतिविधियों को बढ़ावा देता है। दूसरा, वह अपनी आंतरिक असफलताओं के लिए हमेशा पड़ोसियों को दोष देता है। तीसरा, पाकिस्तान इसलिए नाराज है क्योंकि अफगानिस्तान अब अपने क्षेत्र पर स्वयं नियंत्रण स्थापित कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वह किसी भी प्रकार की दुष्प्रचार नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर झड़पें शुरू हुई थीं, जिनमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र और कई देशों के हस्तक्षेप से 48 घंटे का अस्थायी युद्धविराम लागू किया गया है। इसके बावजूद पाकिस्तानी नेतृत्व लगातार भारत को लेकर भड़काऊ बयानबाज़ी कर रहा है।

विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान इस समय घरेलू अस्थिरता और आर्थिक संकट से जूझ रहा है, और इसी कारण सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत-विरोधी बयान दे रही है। वहीं, भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी उकसावे का जवाब संयम के साथ देगा, परंतु अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।

सियासी मियार की रिपोर्ट