कालीकट हीरोज ने सीज़न की पहली जीत दर्ज की, कोलकाता थंडरबोल्ट्स को 3-0 से हराया

हैदराबाद, 19 अक्टूबर। गत विजेता कालीकट हीरोज ने शुक्रवार को आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग स्कैपिया मुकाबले में कोलकाता थंडरबोल्ट्स को 3-0 (15-10, 15-11, 15-12) से हराकर सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की। मोहन उक्करापांडियन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
शमीमुद्दीन ने कालीकट के लिए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और अश्वल राय के खिलाफ प्रभावशाली ब्लॉक बनाए और साथ ही मिडिल ज़ोन से आक्रमण किया। अशोक बिश्नोई के सर्विस प्रेशर ने कालीकट को शुरुआती बढ़त दिलाई। कोलकाता के विदेशी खिलाड़ी मतिन ताकावर ने सुपर स्पाइक्स से कालीकट पर दबाव बनाया, लेकिन सर्विस की गलतियों ने उनकी गति को प्रभावित किया।
संतोष ने कालीकट के लिए आक्रामक रुख अपनाया और कप्तान और सेटर मोहन उक्करापांडियन को अपने अटैक करने का मौका दिया। विकास मान और शमीम की जोड़ी ने एक मज़बूत ब्लॉक लाइन बनाकर कोलकाता के अटैक्स को मुश्किल बना दिया। कालीकट ने सर्विस में गलतियाँ करना शुरू कर दिया, जिससे कोलकाता के लिए वापसी के रास्ते खुल गए। लेकिन पंकज शर्मा का क्रॉस-बॉडी स्पाइक बाहर चला गया, जिससे कालीकट ने 2-0 की बढ़त बना ली। शमीम ने कालीकट के डिफेंस में गति पकड़ते हुए राहुल के. के. के ज़बरदस्त अटैक्स को रोका।
रिजर्व सेटर जितिन के बेहतरीन पास के बावजूद, थंडरबोल्ट्स उस रात कालीकट के मज़बूत डिफेंस के कारण अपने अटैकिंग मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। संतोष और थारुशा चमथ ने लगातार हमले करते हुए अंक बटोरे और कालीकट ने 3-0 के अंतर से पहली जीत दर्ज करके पूरे तीन अंक हासिल किए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal