दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

कोलंबो, 19 अक्टूबर । वर्षा प्रभावित मुकाबले में एन म्लाबा (तीन विकेट) और एम क्लास (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान लॉरा वुलफार्ट (नाबाद 60) और तंजमिन ब्रिट्स (नाबाद 55) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व के 18वें मुकाबले में श्रीलंका को पांच ओवर शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका को संशोधित 121 रनों के लक्ष्य मिला। कप्तान लॉरा वुलफार्ट 47 गेंदों में (नाबाद 60) और तंजमिन ब्रिट्स 42 गेंदों में (नाबाद 55) की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 125 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। ब्रिट्स ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी दौरान हुई बारिश के बाद मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया। विश्मी गुणारत्ने (34), नीलाक्षी डिसिल्वा (18), कविशा दिलहारी (14), हर्षिता समरविक्रमा (13) तथा कप्तान चामरी अटापट्टू 11 रनों के योगदान से सात विकेट पर 105 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एन म्लाबा ने तीन विकेट और एम क्लास ने दो विकेट लिये। एन डी क्लर्क ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal