इजराइल ने हमास की ओर से सौंपे गए बंधक के शव की पहचान की

तेल अवीव, 20 अक्टूबर इजराइल ने हमास की ओर से सौंपे गए दो शवों में से एक की रविवार सुबह पहचान कर ली है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मृतक की पहचान रोनेन एंगेल के रूप में हुई है। इजराइल का राष्ट्रीय फोरेंसिक चिकित्सा संस्थान दूसरे शव की पहचान में जुटा है। हमास ने शनिवार रात रेड क्रॉस को ये शव सौंपते हुए कहा था कि ये मारे जा चुके बंधकों के शव हैं।
एंगेल (54) की सात अक्टूबर को गाजा सीमा पर किबुत्ज़ नीर ओज पर हुए हमले में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी करीना और तीन बच्चों में से दो का अपहरण कर लिया गया था। नवंबर 2023 में युद्धविराम के तहत पत्नी और बच्चों को रिहा कर दिया गया था। इजराइल ने 135 फलस्तीनियों के शव गाजा को लौटा दिए हैं। इस बीच, रविवार को रामल्लाह में स्थित फलस्तीनी प्राधिकरण के गृह मंत्रालय ने रफाह क्रॉसिंग के जरिए गाज़ा छोड़ने या उसमें प्रवेश करने के इच्छुक फलस्तीनियों के लिए प्रक्रियाओं की घोषणा की।
गाजा छोड़ने के इच्छुक फलस्तीनियों के लिए, काहिरा में स्थित फलस्तीनी दूतावास के कर्मचारी क्रॉसिंग पर मौजूद रहेंगे और उन्हें मिस्र में प्रवेश की अनुमति देने वाले अस्थायी यात्रा दस्तावेज जारी करेंगे। गाजा में प्रवेश करने के इच्छुक फलस्तीनियों को संबंधित प्रवेश दस्तावेजों के लिए काहिरा स्थित दूतावास में आवेदन करना होगा।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal