Friday , December 12 2025

नई मोटरसाइकिल एक्स 440टी लॉन्च…

नई मोटरसाइकिल एक्स 440टी लॉन्च…

नई दिल्ली, 10 दिसंबर । भारत में हार्ले-डेविडसन ने अपनी नई मोटरसाइकिल एक्स 440टी लॉन्च कर दी है। बाइक एक्स 440 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, हालांकि डिजाइन और फीचर्स में इसे काफी अपडेट किया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है। नई एक्स 440टी अधिक स्ट्रीट-फोकस्ड डिजाइन के साथ आती है, जिसमें बड़े रियर फेंडर, चौड़े ग्रैब हैंडल और री-डिजाइन्ड सीट शामिल हैं, जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए बेहतर कम्फर्ट प्रदान करते हैं। इसके अलावा बाइक में कई आकर्षक कलर विकल्प दिए गए हैं पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, पर्ल व्हाइट और विविड ब्लैक। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्स440 जैसी फ्रंट प्रोफाइल के साथ बार-एंड मिरर और ब्लैक फ्रंट फेंडर के रूप में एक्सक्लूसिव बदलाव शामिल हैं। बाइक एडवांस राइड-बाय-वायर सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल रियर एबीएस के साथ आती है। उपयोगकर्ता रोड और रेन दो राइडिंग मोड चुन सकते हैं। बाइक में 440सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27 बीएचपी पावर और 38 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसके माइलेज को करीब 35 केएमपीएल बताती है। इसमें 18-इंच फ्रंट व 17-इंच रियर व्हील, 1,418 एमएम व्हीलबेस और 170 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो बेहतर स्थिरता सुनिश्चित करता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट