Tuesday , December 16 2025

‘धुरंधर’ का धमाकेदार गाना ‘शरारत’ रिलीज़

‘धुरंधर’ का धमाकेदार गाना ‘शरारत’ रिलीज़

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना ‘शरारत’ रिलीज़ हो गया है। फिल्म धुरंधर जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ के दम पर लगातार नई उंचाइयां छू रही है। इसी सफलता की लहर को आगे बढ़ाते हुए, मेकर्स जियो स्टूडियोज़, बी62 स्टूडियोज़ और सारेगामा ने एल्बम का पांचवा म्यूज़िक वीडियो, रंगों और जश्न से भरा धमाकेदार ट्रैक “शरारत” जारी किया है। इस गाने की सबसे बड़ी ताकत हैं जेस्मिन सैंडलस और मधुबंती बागची की पॉवरहाउस आवाज़ें, जो मिलकर गीत को एक नए स्तर पर ले जाती हैं। गीतकार जेस्मिन सैंडलस और शशवत सचदेव ने मिलकर ऐसे बोल रचे हैं जो छेड़छाड़ भरे नटखट अंदाज़ और कैची रिद्म का कमाल मिश्रण पेश करते हैं। कंपोज़र शशवत सचदेव एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित करते हैं। “शरारत” को जोड़कर वे धुरंधर के पहले से ही डायनेमिक और जॉनर-विविध एल्बम को और मज़बूत करते हैं, जो देशभर की प्लेलिस्ट्स में छाया हुआ है। विजय गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस म्यूज़िक वीडियो में एक शानदार लाइनअप नज़र आता है आयशा खान, क्रिस्टल डी’सूज़ा, जेस्मिन सैंडलस, मधुबंती बागची, रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल। “शरारत” अब सभी प्रमुख संगीत प्लेटफ़ॉर्म्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है, और पूरा म्यूज़िक वीडियो सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट