चांदी के भाव में नहीं आ रही कमी, चेन्नई में सबसे अधिक कीमत..

नई दिल्ली, 26 दिसंबर । घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज मामूली तेजी का दर्ज की गई है। देश भर के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज इस चमकीली धातु की कीमत में सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ गई है। कीमत में आए इस उछाल के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,33,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,45,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,33,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,34,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,34,400 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,34,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 2,44,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,45,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।
जानकारों का कहना है कि भाव में आई इस तेजी की एक बड़ी वजह बाजार में चांदी की कमी और मांग का लगातार बढ़ना है। अब लोग चांदी को सिर्फ गहनों के तौर पर नहीं, बल्कि सुरक्षित निवेश मानकर भी खरीद रहे हैं। सिल्वर ईटीएफ में निवेश लगातार बढ़ रहा है, जिससे मांग और मजबूत हुई है। इसके अलावा अमेरिका में आने वाले दिनों में ब्याज दरों के घटने की उम्मीद और चीन की ओर से 2026 के बाद चांदी के निर्यात पर रोक लगने की आशंका ने भी कीमतों को सहारा दिया है।
टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का कहना है कि रिटर्न के मामले में चांदी ने इस साल सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 में सोने के भाव में जहां करीब 65 प्रतिशत की तेजी आई, वहीं चांदी के भाव में 120 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आई है। सोलर पैनल, ग्रीन एनर्जी और नई टेक्नोलॉजी से जुड़े उद्योगों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। साफ है कि मांग बढ़ रही है और सप्लाई सीमित है। इस वजह से चांदी की कीमत लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रही है और इसके भाव ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal