मीरवाइज ने अपने एक्स प्रोफाइल से हटाया हुर्रियत का पदनाम..

श्रीनगर, 26 दिसंबर कश्मीर के उदारवादी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल से सर्वदलीय हुर्रियत सम्मेलन के अध्यक्ष का पदनाम हटा दिया है।
कश्मीर के प्रमुख धर्मगुरु मीरवाइज के सत्यापित एक्स हैंडल पर दो लाख से अधिक फॉलोवर हैं। उनके संपादित बायो में अब केवल उनका नाम और स्थान विवरण शामिल है। उन्होंने इस बदलाव के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
श्री मीरवाइज के नेतृत्व वाली उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस 2019 में अनुच्छेद 370 के निरसन के बाद से लगभग निष्क्रिय रही है।
इसके अधिकांश घटक संगठनों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें श्री मीरवाइज का अपना राजनीतिक संगठन, अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) भी शामिल है। इस समूह ने पिछले छह वर्षों में शायद ही कभी राजनीतिक बयान जारी किए हैं।
हालांकि, श्री मीरवाइज श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में अपने शुक्रवार के प्रवचनों के दौरान कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए संवाद की वकालत करते रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal