चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुयी

सैंटियागो, 19 जनवरी। चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने रविवार को कहा कि देश के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और इसमें और वृद्धि होने की आशंका है। सैंटियागो से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बायोबियो क्षेत्र के कॉन्सेप्सियन में पत्रकारों से बात करते हुए बोरिक ने कहा, “आज हमारे पास 18 मौतों की पुष्टि हुई है, लेकिन दुर्भाग्य से हमें यकीन है कि यह आंकड़ा बढ़ेगा।” उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार अकेले बायोबियो में लगभग 300 घर नष्ट हो गए हैं और चेतावनी दी कि अंतिम संख्या 1,000 से अधिक हो सकती है। अधिकारियों ने शनिवार शाम से पेन्को, नासिमिएंटो और लाजा नगरपालिकाओं में कर्फ्यू लगा दिया, जबकि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक लिरकेन में कर्फ्यू पहले ही शुरू हो गया था और आग से लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए जारी है। राष्ट्रीय वानिकी निगम के अनुसार, चिली में वर्तमान में 14 सक्रिय वन आग की घटनाओं के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे देशभर में 24,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र जल चुका है। सबसे भीषण आग कॉन्सेप्सियन में लगी है, जिससे 10,600 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बोरिक ने नुब्ले और बायोबियो क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal