बीते साल रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 17 प्रतिशत घटकर चार अरब डॉलर पर : कोलियर्स…

नई दिल्ली, 03 जनवरी । रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश का प्रवाह बीते साल यानी 2021 में इससे पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत घटकर चार अरब डॉलर पर आ गया। कार्यालय स्थल क्षेत्र में निवेश घटने कुल आंकड़ा नीचे आया है।
संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश वर्ष 2021 में गिरकर 403.3 करोड़ डॉलर रहा, जबकि वर्ष 2020 में यह 483.3 करोड़ डॉलर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, संस्थागत निवेश में आई गिरावट की एक वजह यह रही कि वर्ष 2020 में कुछ बड़े लेनदेन को इस दौरान अंजाम दिया गया।
आंकड़ों के मुताबिक, कार्यालय संपत्तियों में संस्थागत निवेश कैलेंडर वर्ष 2021 में 124.8 करोड़ डॉलर रहा जो वर्ष 2020 में 219.9 करोड़ डॉलर रहा था। इसी तरह मिश्रित उपयोग वाली विकास परियोजनाओं में निवेश 161.6 करोड़ डॉलर से गिरकर 18.2 करोड़ डॉलर पर आ गई।
खुदरा परिसंपत्तियों में भी निवेश मामूली गिरावट के साथ 7.7 करोड़ डॉलर रहा जबकि 2020 में यह 7.9 करोड़ डॉलर था।
इसकी तुलना में औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक क्षेत्र को वर्ष 2021 में 113 करोड़ डॉलर का संस्थागत निवेश मिला जो इसके पहले के 19.5 करोड़ डॉलर की तुलना में बहुत अधिक है। यह पिछले पांच साल का सबसे बड़ा निवेश है।
आवासीय क्षेत्र में संस्थागत निवेश 38.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 91.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि वैकल्पिक परिसंपत्तियों में निवेश प्रवाह 35.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 45.3 करोड़ डॉलर हो गया।
कोलियर्स इंडिया ने कहा कि औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक क्षेत्रों के प्रति निवेशकों का आकर्षण दिख रहा है। इसकी वजह ई-कॉमर्स एवं तीसरा पक्ष लॉजिस्टिक से मांग में वृद्धि है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal