भोजपुरी गीत “आ जईहे 5 के” ने बनाया नया रिकॉर्ड…

मुंबई, 08 जनवरी । भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह का आज जन्म दिन है. इस मौके पर दर्शकों के लिए उन्होंने अपना नया गीत “आ जईहे 5 के” रिलीज किया है. इसे पवन सिंह की ओर से दर्शकों के लिए उपहार माना जा रहा है. इस गीत की खास बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह इस गाने में हेलीकॉप्टर से उतरते दिख रहे हैं. भोजपुरी सांग्स की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भोजपुरी सांग मे हेलीकॉप्टर शॉट्स लिए गए हैं. पवन सिंह का यह अद्भुत सांग काफी महंगे बजट के साथ फ़िल्माया गया है. जेपी स्टार पिक्चर्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर यह गाना पवन सिंह के बर्थडे के अवसर पर रिलीज किया गया है. सांग में पवन सिंह के साथ ब्यूटीफुल और ग्लैमरस हीरोइन डिम्पल सिंह नजर आ रही हैं. पवन सिंह ने इस सांग का पोस्टर, टीज़र का लिंक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो खूब पसन्द किया जा रहा था. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीज़र को लाखों लोगों ने देखा था और गाना जैसे ही आउट हुआ, पब्लिक ने इसे हाथों हाथ ले लिया. अपने सबसे अलग अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है. हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन की शुरुआत करके उन्होंने नए रिकॉर्ड भी बनाए. अब उन्होंने नए साल 2022 की धमाकेदार शुरुआत इस बवाल गाने के साथ की है. इस सांग में उनका नया स्टाइल और क्रेज देखने को मिल रहा है. पवन सिंह के इस सांग का पिक्चराइजेशन हाई लेवल का हुआ है. पवन सिंह नए साल में अपने बर्थडे पर नई सोच और नए अंदाज को लेकर आए हैं. भोजपुरी गीत में फर्स्ट टाइम हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए पवन सिंह नया क्रेज लेकर आए हैं. उमा शंकर प्रसाद द्वारा निर्मित सांग के निर्देशक मनोज नारायण हैं. गीतकार रौशन सिंह विश्वास, संगीतकार प्रियांशू सिंह, कोरियोग्राफर कविराज, एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं. कॉन्सेप्ट दीपक सिंह का है. अमित सिंह का कोलेब्रेशन है. माता पिता और अजीत सिंह का आशीर्वाद प्राप्त है. गौरतलब है कि पवन सिंह इस समय यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा के साथ लंदन में भोजपुरी फिल्म सुहागन की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं पर वे अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. पवन सिंह को इंस्टाग्राम पर इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस विश कर रहे हैं.
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal