ब्रिटेन में अस्पतालों के लिए आगामी कुछ सप्ताह कठिन होंगे: जावेद…

लंदन, 08 जनवरी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री सैय्यद जावेद ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आगामी कुछ सप्ताह कठिन होंगे। दक्षिण लंदन के एक अस्पताल के दौरा करते हुए श्री जावेद ने कहा कि ये स्वास्थ्य सेवा के लिए ‘चुनौतीपूर्ण समय” है और लोग जो “सबसे अच्छी बात” कर सकते हैं, वह है कि वे कोविड बूस्टर डोज लगवाये। उन्होंने कहा, “हम अब जानते हैं कि ओमीक्रोन कम गंभीर है और हम निश्चित रूप से जानते हैं कि एक बार जब आप बढ़ जाते हैं, तो अस्पताल में भर्ती होने की आशंका होती है। हमारे नवीनतम विश्लेषण से पता चलता है यह वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले 90 प्रतिशत कम घातक है।” शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख 78 हजार 250 नये मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 14,193,228 हो गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal