Friday , September 20 2024

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए क्रेग एर्विन बने जिम्बाब्वे के कप्तान….

श्रीलंका के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए क्रेग एर्विन बने जिम्बाब्वे के कप्तान….

हरारे, 08 जनवरी । श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए क्रेग एर्विन को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

यह श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। सितंबर में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद से यह जिम्बाब्वे की यह पहली एकदिनी श्रृंखला है। एर्विन ने इससे पहले 2021 में अगस्त-सितंबर में आयरलैंड और स्कॉटलैंड के सीमित ओवरों के दौरे के लिए टीम की कप्तानी की थी।

टीम में पहली बार सलामी बल्लेबाज ताकुदज़्वानाशे कैतानो और विकेटकीपर क्लाइव मडांडे को शामिल किया गया है।

तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 16 जनवरी से शुरू होगी, इसके बाद 18 जनवरी को दूसरा और 21 जनवरी को तीसरा मैच खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है: क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टिनोटेन्डा मुतोम्बोडज़ी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन विलियम्स।

सियासी मियार की रिपोर्ट