अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 37 नए मामले…

ईटानगर, 10 जनवरी। अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को 37 और मरीजों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 55,558 हो गयी है।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 282 पर स्थिर है। पूर्वोत्तर राज्य में चार जनवरी के बाद से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। तब से अब तक संक्रमण के 206 नए मामले आ चुके हैं।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 222 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 55,054 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के नए मरीजों में एनडीआरएफ के तीन कर्मी भी शामिल हैं।
राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 12.08 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 14,89,389 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में कम से कम 18,941 किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी उपायुक्तों को जिला कोविड नियंत्रण कक्ष फिर से स्थापित करने और त्वरित प्रतिक्रिया दलों को पुन: गठित करने का निर्देश दिया|
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal