नए गाने ‘हैलो’ की वजह से गोविंदा की किरकिरी, यूजर बोले- सर 90 के दशक से बाहर आओ प्लीज…

मुंबई, 13 जनवरी। अपने दौर में ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी शानदार फिल्में करने वाले ऐक्टर गोविंदा इन दिनों म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उनका एक नया गाना ‘हैलो’ रिलीज हुआ है, जिसकी वजह से उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। उनके फैंस को छोड़कर बाकी लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि वो ये सब मत करो। एक यूजर ने तो ये भी कह दिया कि प्लीज 90 के दशक से बाहर आओ और 2022 में हैं, 90 के दशक में नहीं।
इससे पहले भी गोविंदा ने दो गाने रिलीज किए थे, जिसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। नए गाने ‘हैलो’ की बात करें तो इसमें गोविंदा के साथ निशा शर्मा नज़र आ रही हैं। इसमें गोविंदा ट्रेडमार्क स्टाइल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसके लिरिक्स गोविंदा ने रोहित राज सिन्हा संग कंपोज किए हैं।
गोविंदा ने अपने नए गाने को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जहां मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘गोविंदा सर 90 के दशक से बाहर आओ प्लीज।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ‘ये दुनिया 2022 में मूव कर चुकी है, लेकिन गोविंदा अभी भी 90 के एरा में हैं।’
एक यूजर ने ये भी लिखा है कि कुछ भी परमानेंट नहीं है। उन्होंने कमेंट किया- ‘जमाने का मेगास्टार को टिके रहने के लिए ऐसे थर्ड क्लास म्यूजिक वीडियो बनाना पड़ रहा है। ये साबित करता है कि कुछ भी परमानेंट नहीं है।’
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal