Monday , December 30 2024

एलिसन रिस्के एडीलेड इंटरनेशनल के फाइनल में….

एलिसन रिस्के एडीलेड इंटरनेशनल के फाइनल में….

एडीलेड, 14 जनवरी अमेरिका की एलिसन रिस्के ने एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जब सेमीफाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वी तमारा जिडांसेक ने पेट की चोट के कारण नाम वापिस ले लिया।

यह लगातार दूसरा मैच था जिसमें रिस्के की प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापिस ले लिया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल भी पहले सेट के बाद रिटायर हो गई थी।

दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका की कोको गॉ और मेडिसन कीज का सामना होगा यानी फाइनल अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच ही होगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट