‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिये रोमांचित हैं नागा चैतन्य…

मुंबई, 15 जनवरी । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर रोमांचित हैं।
आमिर खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। आमिर इस फिल्म में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल प्ले कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान ने किया है।
नागा चैतन्य आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। नागा चैतन्य इस फिल्म के लिए बेहद रोमांचित हैं। नागा चैतन्य ने कहा, “मेकर्स ने फिल्म के प्लॉट में भारतीय संस्कृति और इमोशन को मैच किया है। इस फिल्म की टाइमलाइन में टीम ने बहुत सारे इंपॉर्टेंट इवेंट भी कवर किए हैं। इसलिए मैं फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए बहुत रोमांचित हूँ।”
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal