टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा…

मुंबई, 21 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा रियलिटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ से टीवी पर डेब्यू करने जा रही है। परिणीति चोपड़ा ‘हुनरबाज-देश की शान’ में मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर के साथ बतौर जज नजर आएंगी। परिणीति चोपड़ा ने कहा, “मैं पिछले कई सालों से टीवी पर डेब्यू करना चाहती थी। मै हमेशा से ही एक मल्टी टैलेंट शो से अपना टीवी डेब्यू करने की ख्वाहिश रखती थी और आखिरकार अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ। मैं इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि टीवी शो साइन करने के बाद मेरा शेड्यूल ऊपर-नीचे होगा और मुझे बहुत मेहनत करनी होंगी। टीवी करना कोई आसान नहीं है।ये सब चीजों के लिए मैं तैयार थी।
परिणीति चोपड़ा ने कहा, “मेरी फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग चल रही हैं। वहीं फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होंगी और इसी बीच ये टीवी शो। मेरे लिए ये तीनों ही बड़े प्रोजेक्ट हैं और मेहनत करने में कहीं से भी मेरी कमी नहीं होने वाली हैं।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal