Friday , September 20 2024

मलेशिया में कोरोना के 4,046 नए मामले…

मलेशिया में कोरोना के 4,046 नए मामले…

कुआलालम्पुर, 22 जनवरी। मलेशिया में कोरोना वायरस के 4,046 नए मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद यहां अब तक इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,24,973 हो गयी है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर शुक्रवार मध्यरात्रि जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के नए मामलों में से 489 विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है, जबकि 3557 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं। वहीं इस महामारी देश 16 और मरीजों की मौत हुयी है और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,869 हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक देश में 2,804 और लोग ठीक हुए हैं तथा इसके बाद इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,750,261 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 42843 मामले हैं, जिनमें से 149 लोगों का गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा है तथा 71 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। मलेश में शुक्रवार को 163,942 वैक्सीन की खुराक दी। देश में 79.8 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं 78.7 फीसदी आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक दी गयी है। मलेश में 31.8 प्रतिशत आबाद को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट