प्रमोद तिवारी व मोना के चुनाव स्टार प्रचारक बनने पर मगन हुए कांग्रेसी…

प्रतापगढ़, 25 जनवरी । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दिग्गज पार्टी नेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को स्टार चुनाव प्रचारक बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड पडी।
पार्टी द्वारा सोमवार को जारी स्टार प्रचारको की सूची मे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं मनमोहन सिंह के साथ सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना का नाम शामिल होने पर कार्यकर्ता व समर्थक गदगद दिखे।
इस आशय की जानकारी यहां देते हुए मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को विधान सभा चुनाव प्रचार मे स्टार प्रचारक बनाकर पार्टी ने प्रतापगढ़ व रामपुरखास के कांग्रेसियो का मान बढ़ाया है।
वहीं प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना के स्टार प्रचारक बनने की जानकारी होने पर कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैठक के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के प्रति आभार जताया है।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, संतोष द्विवेदी, संागीपुर प्रमुख अशोक सिंह, केडी मिश्र, महमूदआलम, छोटे लाल सरोज, सिंटू मिश्र, त्रिभु तिवारी, भूपेन्द्र काजू, शास्त्री सौरभ, पप्पू तिवारी आदि रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal