Friday , September 20 2024

जर्मनी ने जासूसी से जुड़े रूस के एक राजनयिक को किया निष्कासित : खबर…

जर्मनी ने जासूसी से जुड़े रूस के एक राजनयिक को किया निष्कासित : खबर…

बर्लिन, 29 जनवरी । जर्मनी की सरकार ने रूस के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। इस राजनयिक के देश में जासूसी के एक मामले से जुड़े होने का पता चला है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। जर्मनी की साप्ताहिक समाचार पत्रिका ‘डेर स्पीगल’ ने शुक्रवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि म्यूनिख में रूसी दूतावास के एक कर्मचारी को पिछली गर्मियों में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया और उसे देश से जाने के लिए कहा गया। उसने पहले इस निष्कासन की घोषणा नहीं की थी और मामले के बारे में जानकारियां उपलब्ध नहीं करायी।

खबर में जांच से जुड़े अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस व्यक्ति को राजनयिक के तौर पर मान्यता दी गयी थी लेकिन वह रूस की एसवीआर विदेशी खुफिया एजेंसी का एजेंट था।

जर्मनी ने हाल में अपने देश में काम कर रहे कई संदिग्ध रूसी जासूसों की पहचान की है। पिछले साल फरवरी में जर्मनी के एक शख्स पर जर्मनी की संसद द्वारा इस्तेमाल की जा रही संपत्तियों पर सूचना रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी को कथित तौर पर देने के लिए जासूसी के आरोप लगाए गए थे।

जर्मनी ने अगस्त में बर्लिन में ब्रिटेन के दूतावास में काम करते हुए रूस के लिए जासूसी करने के संदेह पर एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट