पेगासस के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने संसद के निकट प्रदर्शन किया…

नई दिल्ली, 02 फरवरी। कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेगासस मामले को लेकर बुधवार को संसद के निकट प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस इजरायली स्पाईवेयर का उपयोग भारत के कई विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों और पत्रकारों के खिलाफ किया गया।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से संसद भवन की ओर से मार्च किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने संसद से पहले ही इन्हें रोक दिया।
इस मौके पर श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘पेगासस के माध्यम से लोगों की जासूसी की गई और कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया। यह बहुत ही गंभीर विषय है। इस का साक्ष्य अब सामने आया है। यह सरकार गैरकानूनी और असंवैधानिक काम में लगी हुई है।’’
अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक हालिया खबर में कहा गया है कि 2017 में भारत और इजरायल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal