पंचर टायर को बदल रहे भाईयों को ट्राला ने कुचला, मौत…

बस्ती, 02 फरवरी छावनी थानांतर्गत जमौलिया के पास गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते पंचर ट्रक का टायर बदल रहे दो भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मृतकों की शिनाख्त कानपुर नगर के जाजमऊ निवासी पप्पू शेख (35) व अब्दुल अजीज (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कानपुर से गोरखपुर के लिए ट्रक लेकर कानपुर के पप्पू शेख व अब्दुल अजीज निकले थे। फोरलेन पर बस्ती के जमौलिया के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया। ट्रक को किनारे कर दोनों भाई पहिया बदलने लगे। घने कोहरे के बीच पीछे से आए एक ट्राला ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रक का पहिया बदल रहे दोनों भाईयों को गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्राला चालक आरिफ (22) निवासी फतेहपुर को गंभीर चोटे आई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक में सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटे आई और उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से किनारे कराकर आवागमन को पूरी तरह सामान्य कराया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal