Saturday , December 13 2025

मैड्रिड को हराकर एथलेटिक कोपा डेल रे सेमीफाइनल में…

मैड्रिड को हराकर एथलेटिक कोपा डेल रे सेमीफाइनल में…

मैड्रिड, 04 फरवरी । एलेक्स बेरेनगुएर के 89वें मिनट में किये गए गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ ने रीयाल मैड्रिड को हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

एथलेटिक लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस जीत के साथ ही उसने रीयाल मैड्रिड के खिलाफ पिछले तीन मैचों में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

दो महीने में दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला था। मैड्रिड ने पिछले महीने स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में उसे हराया था जबकि दिसंबर में स्पेनिश लीग मैच में दो बार जीत दर्ज की थी।

एथलेटिक पिछले दो कोपा फाइनल में पहुंची थी जिसे 2020 में रीयाल सोशिदाद ने और पिछले सत्र में बार्सीलोना ने हराया था।

इससे पहले रीयाल बेटिस ने सोशिदाद को 4 . 0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

सियासी मियार की रिपोर्ट