ईद पर रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया की फिल्म ‘हीरोपंती 2 ‘….

मुंबई, 12 फरवरी । टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया की फिल्म हीरोपंती 2 काफी समय से चर्चा में है।फिल्म मेकर्स ने शनिवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर कर दी है। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया एक वैन के आगे काफी डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन अवतार करते नजर आएंगे। ‘हीरोपंती 2’ साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ की दूसरी किस्त है। इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित ‘हीरोपंती 2’ एक्शन से भरपूर होगी। यह फिल्म इसी साल 29 अप्रैल,2022 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal