छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुआ फिल्म बाल शिवाजी का ऐलान….

मुंबई, 20 फरवरी शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मेकर्स ने फिल्म बाल शिवाजी की घोषणा की है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का शानदार टीजर भी जारी किया है। फिल्म के इस टीजर को फिल्ममेकर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘ हम साथ मिलकर नई संभावनाओं की शुरुआत कर रहे हैं।
महान कृति ‘बाल शिवाजी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव के साथ काम कर रहे हैं।’ इरोज इंटरनेशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, रवि जाधव फिल्म्स और लीजेंड स्टूडियोज के साथ मिलकर मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट #बालशिवाजी की घोषणा कर रहे हैं।
टीजर में शिवाजी महाराज के बचपन के अवतार को देखा जा सकता हैl वह पहाड़ पर खड़े हैंl उनके पीछे भगवामयी सूरज नजर आ रहा है।
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की बचपन की अनसुनी बहादुरी की घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म में शिवाजी महाराज के जीवन के 12वें से 16वें साल का युवा दौर दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनर रवि जाधव करेंगे। इसे इरोस नाउ और आनंद पंडित मोशन पिक्चर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal