जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकडा तीस लाख का सोना….

जयपुर, 24 फरवरी जयपुर एयरपोर्ट में गुरुवार को कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक यात्री से तीस लाख रुपये का सोना जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़ा गया यात्री जब्त किया गया सोना हैंड बैग में रख कर फ्लाइट की सीट के नीचे छुपाकर ला रहा था। जब कस्टम की टीम ने फ्लाइट में जाकर सीट की जांच की तो वहां से 583.20 ग्राम के पांच सोने के बिस्किट एक पॉलिथीन में पैक मिले। कस्टम विभाग की टीम सोना लेने वाले और सोना भेजने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
कस्टम विभाग के सहायक कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक यात्री जो दुबई से आ रही फ्लाइट में गैर कानूनी तरीके से सोना लेकर आ रहा है। जैसे ही एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उस यात्री ने सोने को अपने साथ लाने के बजाए सीट के नीचे छुपाकर आ गया। टीम ने जब फ्लाइट की सीट खंगाली तो पांच सोने के बिस्कुट बरामद हुए। सोने का वजन करीब 583.20 ग्राम था। जिसकी बाजार वैल्यू 30 लाख 564 रुपये है। सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर अवैध तरीके से सोना लाने के मामले में कस्टम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक 45 साल का है और झुंझुनूं का रहने वाला है। वह दुबई में मजदूरी करता है। पिछले साल काम के लिए दुबई गया था। पूछताछ में पकड़े गए यात्री ने बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट पर एक दो लोग मिले थे। जिन्होंने ये पैकेट दिया था और दुबई से जयपुर का एयर टिकट करवाया था। इसके बदले उन्होंने इस पैकेट को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर एक युवक मिलेगा जो पहचानने के बाद पैकेट ले लेगा। फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal